25 फीसदी टैरिफ लगाने पर बोली कांग्रेस-इंदिरा से प्रेरणा लें मोदी, ट्रंप के सामने खड़े हों

25 फीसदी टैरिफ लगाने पर बोली कांग्रेस-इंदिरा से प्रेरणा लें मोदी, ट्रंप के सामने खड़े हों

Share this post:

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.ला.)। भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले सामानों पर अमेरिका द्वारा 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा का कांग्रेस पार्टी ने तीखा विरोध किया है। इस पर पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए और अब डोनाल्ड ट्रंप के सामने खड़े हो जाना चाहिए। पार्टी ने कहा कि अब ट्रंप और मोदी द्वारा एक दूसरे की पहले की गई तारीफ का कोई मतलब नहीं है।

दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना लगा दिया है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव (संचार) एवं सांसद जयराम रमेश ने आज कहा कि ट्रंप और हाउडी मोदी के बीच हुई इस सारी तारीफ़ का कोई मतलब नहीं रह गया है।

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "मोदी जी ने सोचा था कि अगर वे अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर किए गए अपमानजनक शब्दों पर चुप रहे - ऑपरेशन सिंदूर रोकने के 30 दावे, पाकिस्तानी सेना प्रमुख के लिए विशेष भोज, जिनकी भड़काऊ टिप्पणियों ने क्रूर पहलगाम आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि तैयार की थी, और आईएमएफ तथा विश्व बैंक से पाकिस्तान को वित्तीय पैकेज के लिए अमेरिकी समर्थन - तो राष्ट्रपति ट्रंप के हाथों भारत को विशेष दर्जा मिलेगा। ज़ाहिर है कि ऐसा नहीं हुआ है।"

जयराम रमेश यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें (मोदी) इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए और अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने खड़ा होना चाहिए।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News