बारिश में दिल्ली की सड़कें बनीं तालाब, आप बोली- भाजपा के चारों इंजन फेल

बारिश में दिल्ली की सड़कें बनीं तालाब, आप बोली- भाजपा के चारों इंजन फेल

Share this post:

नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.ला.)। 

 

दिल्ली में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश में एक बार फिर राजधानी की सड़कें तालाब बन गईं। आईटीओ, पंजाबी बाग, साकेत, धौंलाकुंआ, प्रगति मैदान, पालम समेत पूरी दिल्ली में हुए भारी जल भराव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा को आड़े हाथ लिया। साथ ही, बदरपुर स्थित जैतपुर में दीवार गिरने से हुई सात लोगों की दुखद मौत पर भी गहरा दुख जताया है।

‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बरसात में भाजपा की चार इंजन की सरकार पूरी तरह एक्सपोज हो गई है। एनडीएमसी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी की हर सड़क पर पानी भर गया। इस जल भराव का कारण यह है कि दिल्ली में डीसिल्टिंग के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। हाईकोर्ट का आदेश है कि सभी नालों की हुई डीसिल्टिंग की थर्ड पार्टी ऑडिट कराना अनिवार्य है। लेकिन भाजपा सरकार थर्ड पार्टी ऑडिट नहीं कराना चाहती है। आखिर सरकार को ऑडिट कराने में किस बात का डर लग रहा है?

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रक्षा बंधन पर बहनें भाई के घर जाती हैं और भाई बहनों के घर जाते हैं। लेकिन आज सुबह से ही पूरी दिल्ली में जल भराव है, घुटनों तक सड़कों पर पानी भरा है। जगह-जगह गाड़ियां खराब हैं, ट्रैफिक जाम है और पूरे त्योहार का सत्यानाश हो गया। बदरपुर के जैतपुर में पानी भरा हुआ था और दीवार गिरने से तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई। क्या सरकार उनकी जिंदगी वापस दे पाएगी? राखी के दिन सात लोगों की मृत्यु हो जाना, जगह-जगह इस तरह की तबाही हो जाना और कहीं भी कोई मंत्री दिखाई नहीं दिया। मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री कहीं सड़क पर नहीं उतरीं, न ही उन्होंने कहीं मदद की कोशिश की। बदरपुर में, जहां लोग मरे हैं, वहां न मुख्यमंत्री पहुंची, न एलजी पहुंचे। ये लोग आराम फरमा रहे हैं। इस तरह दिल्ली को भगवान भरोसे छोड़ा हुआ है। यह सरकार पूरी तरह दिल्लीवालों के लिए विलास के लिए एक संदेश लाई है।

सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता की माला पहनते हुए एक कार्यक्रम की फोटो एक्स पर साझा कर कहा कि रक्षाबंधन के दिन तेज़ बारिश और जलभराव के चलते दिल्ली के जैतपुर में दीवार गिरी और मलबे में दबने से 7 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ख़ुद ही हार पहनिए और पहनाते रहिए। भाजपा की सरकार दिल्लीवालों के लिए अभिशाप बनती जा रही है। वहीं, ढाई साल के बच्चे की मैनहोल में डूबने से मौत हुई है। सोचिए, दिल्ली सरकार कितना विनाश लेकर आई है। शनिवार सुबह ही सीएम रेखा गुप्ता जी को कहा था कि बरसात में मैनहोल खोल देना एक खतरनाक शॉर्टकट है।

दिल्ली में जल भराव को लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भारी जल भराव की वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कहा कि ये पालम, धौंलाकुंआ, साकेत का हाल है। कुछ देर की बरसात में सड़कों पर पानी ही पानी है। भाजपा की 4-इंजन की सरकार का विकास देखिए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा दोनों गायब हैं। आज रक्षाबंधन पर भी पूरी दिल्ली डूबी हुई है। लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। रेखा गुप्ता सरकार की बदहाल व्यवस्था भाइयों को अपनी बहनों से मिलने नहीं दे रही है।

आतिशी ने दीवार गिरने से हुई सात लोगों की मौत की घटना को लेकर कहा कि इस दुखद हादसे से मन बेहद व्यथित है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं।

उधर, ‘‘आप’’ मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर विधायक संजीव झा ने कहा कि दिल्ली में दो-तीन घंटे की बारिश में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार भी था। इस दिन बहनें अपने भाइयों के घर जाती हैं, लेकिन आज सबका रक्षाबंधन का त्योहार खराब हो गया। सरकार बनने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी बातें कर रही थीं। उन्होंने कहा था कि इस बार दिल्ली में कहीं जलभराव नहीं दिखेगा। हमने उन जगहों को चिह्नित कर लिया है, जहां जलभराव होता है। हर हॉट स्पॉट पर एक कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है, जो उसकी निगरानी करेगा। लेकिन दो घंटे की बारिश में सचिवालय से 500 मीटर की दूरी पर आईटीओ समेत दिल्ली में जगह-जगह जल भराव हुआ। चारों तरफ हालात ऐसे हैं कि अगर बहनें अपने भाइयों के घर जाएं, तो उन्हें नाव लेकर चलना पड़ेगा।

वहीं, कुलदीप कुमार ने कहा कि जलभराव की स्थिति ऐसी है कि कोंडली से नई दिल्ली तक आने में दो-ढाई घंटे लग रहे हैं। आईटीओ, धौलाकुआँ, पटपड़गंज, एनएच-24 समेत हर सड़क पर पानी ही पानी है। कुलदीप कुमार ने कहा कि मेरी विधानसभा कोंडली में नाले के पास करंट से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। उसकी मौत का जिम्मेदार कौन है? अब तो भाजपा के पास चार इंजन हैं। सब कुछ उनके पास है, फिर दिल्ली वाले भाजपा को और क्या दें?

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News