11 अगस्त से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर शुरू होगा केबीसी सीजन 17

11 अगस्त से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर शुरू होगा केबीसी सीजन 17

Share this post:

 

मुंबई 11 जुलाई (वार्ता)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का होस्ट किया जाने वाला क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 11 अगस्त को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर शुरू होगा।


कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) भारत के सबसे प्रतिष्ठित टेलीविजन गेम शो में से एक है। वर्ष 2000 में इसका प्रीमियर हुआ था जिसमें ज्ञान और मनोरंजन का मिश्रण था। केबीसी एक बार फिर अपने नए सीज़न के साथ भव्य वापसी के लिए तैयार है। अमिताभ बच्चन एक बार फिर केबीसी को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। केबीसी सीजन 17 11 अगस्त को प्रीमियर के लिए तैयार है। इस बार शो की टैगलाइन अक्ल के साथ अकड़ है जिसे शो के नए प्रोमो में भी दर्शाया गया है।


सोनी टीवी ऑफिशियल के इंस्टाग्राम पेज पर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक प्रोमो शेयर किया गया। जिसमें एक अमीर आदमी एक गरीब आदमी का मजाक बनता है। अपने कारपेट से पैर हटाने के लिए कहता है। इस पर वह आदमी जानकारी देता है कि यह कारपेट ऐसे मटीरियल का बना है जो गंदा नहीं होता है। इसके बाद वह कहता है ‘हमारे भदौही में भी कारपेट बनते हैं आपको भेजते हैं और उस आदमी के हाथ में कुछ पैसे रख देता है।’ फिर एंट्री होती है अमिताभ बच्चन की वह कहते हैं ‘अक्ल है तो अकड़ है।’

आगे प्रोमो में अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के टेलीकास्ट होने की तारीख बताते हैं। यह बात वह विजय दीनानाथ चौहान के अंदाज में कहते हैं। विजय दीनानाथ चौहान का चर्चित किरदार अमिताभ बच्चन ने फिल्म अग्निपथ में निभाया था।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News