‘माफ करना मम्मी-पापा...मैं नहीं कर पाउंगा’, पत्र लिखकर छात्र ने की आत्महत्या
‘माफ करना मम्मी-पापा...मैं नहीं कर पाउंगा’, पत्र लिखकर छात्र ने की आत्महत्या
Share this post:
नागपुर महाराष्ट्र: नागपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली है। छात्र ने सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह लिखी है। वहीं नागपुर पुलिस कमिश्नर रविंद्र कुमार सिंघल ने बताया कि बच्चों ने अपने पत्र में लिखा है कि वो तनाव में थे और वो पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। बच्चों द्वारा लिके हुए पत्र को पढ़ने के बाद ही हमें ये जानकारी मिल पाई है। मैं पेरेंट्स से भी अनुरोध करना चाहूंगा कि आप बच्चों को समझें कि उनकी मानसिकता कैसी है जो आप कराना चाहते हैं वो कर भी सकते हैं या नहीं।