‘महावतार नरसिम्हा’ के ओटीटी रिलीज की खबरें निकली फर्जी, मेकर्स ने किया साफ

‘महावतार नरसिम्हा’ के ओटीटी रिलीज की खबरें निकली फर्जी, मेकर्स ने किया साफ

Share this post:

 

चेन्नई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। होम्बले फिल्म्स की मूवी ‘महावतार नरसिम्हा’, बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास बना रही है। इस फिल्म ने देशभर के दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। यह सिर्फ हिट नहीं, बल्कि एक खास फिल्म बन चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी खूब कमाई हो रही है।

हालांकि, फिल्म के ओटीटी पर आने की अफवाहें फैल रही थीं, लेकिन मेकर्स ने इन सारी अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। सोशल मीडिया पर इन्हें खारिज करते हुए मेकर्स ने लिखा, "हम ‘महावतार नरसिम्हा’ को लेकर दर्शकों के उत्साह और ओटीटी की चर्चा के लिए आभारी हैं लेकिन फिलहाल, यह फिल्म केवल दुनियाभर के सिनेमाघरों में चल रही है। अभी तक किसी भी ओटीटी डील को फाइनल नहीं किया गया है। कृपया सिर्फ हमारे आधिकारिक हैंडल से आने वाले अपडेट पर ही भरोसा करें। आपका भरोसा ही सनातनी गरज को ताकत देता है!"

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइजी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के 10 दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी।

इसकी शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037)।

ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा। ‘महावतार नरसिम्हा’ का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है। इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक और मजबूत कहानी के साथ, 3डी और 5 भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जा चुका है।

शानदार दृश्यों और रोंगटे खड़े कर देने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक से सजी इस फिल्म को आलोचकों और फिल्म प्रेमियों ने प्रभावशाली बताया है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News