होटल में मृत पाए गए मलयालम एक्टर कलाभवन नवास, इंडस्ट्री में शोक की लहर

होटल में मृत पाए गए मलयालम एक्टर कलाभवन नवास, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Share this post:

 

मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर, मिमिक्री आर्टिस्ट और सिंगर कलाभवन नवास शुक्रवार शाम चोट्टानिक्कारा स्थित एक होटल के कमरे में मृत अवस्था में पाए गए। 51 वर्षीय नवास एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उस होटल में ठहरे हुए थे।

जानकारी के अनुसार, नवास को शुक्रवार को होटल से चेक आउट करना था, लेकिन जब वह तय समय तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ। कर्मचारियों ने पहले दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद जब दरवाजा खोला गया, तो नवास बेहोशी की हालत में पाए गए। होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, दिल का दौरा नवास की मौत का कारण माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अंतिम पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी।

नवास के निधन की खबर मिलते ही पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस और कलाकारों ने उनकी असमय मौत पर गहरा दुख जताया है। इस कड़ी में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "कलाभवन नवास की कला ने मलयालम सांस्कृतिक जगत को समृद्ध किया है। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है।"

कलाभवन नवास का मलयालम सिनेमा में अहम योगदान रहा। वह न सिर्फ एक मजेदार मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में प्रसिद्ध थे, बल्कि उनकी अभिनय प्रतिभा और गायकी ने भी दर्शकों को खूब प्रभावित किया। उन्होंने कई चर्चित फिल्मों जैसे 'हिटलर ब्रदर्स', 'जूनियर मैंड्रेक', 'मट्टुपेट्टी मचान', चंदामामा', 'अम्मा अम्मायम्मा', 'मीनाक्षी कल्याणम', 'माई डियर कराडी', 'वन मैन शो', 'वेट्टम', 'चट्टाम्बिनाडु', 'कोबरा', 'एबीसीडी', 'मायलंची मोनचुल्ला विदु', 'मेरा नाम' और 'मिमिक्स एक्शन 500' में यादगार भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा उन्होंने टेलीविजन और स्टेज शोज के जरिए भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो परिवार में पत्नी रेहाना नवास हैं, जो एक एक्ट्रेस है। कपल ने 2002 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे नाहरिन, रिहान और रिदवान हैं।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News