हॉलीवुड अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने डोनाल्ड ट्रंप को भारत से संबंध सुधारने की सलाह दी

हॉलीवुड अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने डोनाल्ड ट्रंप को भारत से संबंध सुधारने की सलाह दी

Share this post:
  • डॉ. मोक्षराज ने ट्रंप को घातक ज़िद छोड़ने का किया आग्रह

नई दिल्ली, 7 अगस्त (हि.ला.)। टैरिफ विवाद के चलते हॉलीवुड अभिनेत्री एवं अमेरिका की प्रसिद्ध गायिका मैरी मिलबेन ने डोनाल्ड ट्रंप को भारत से संबंध सुधारने की सलाह दी है । अमेरिका स्थित भारतीय राजदूतावास में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक एवं भारतीय संस्कृति शिक्षक रहे डॉ. मोक्षराज की शिष्या मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया एक्स व फेसबुक पर लिखा- “मैं फिर कहूँगी : अमेरिका को भारत की ज़रूरत है, और भारत को अमेरिका की। नीति की कोई भी दिशा जो हमारे रणनीतिक गठबंधन पर दबाव डालती है, गलत दिशा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए मैरी मिलबेन ने कहा, “मेरे प्रिय नेताओं, टैरिफ पर "कठोर शब्दों" का यह आदान-प्रदान हम सभी को परेशान कर रहा है। इसके अलावा, अमेरिका और भारत में अनगिनत छोटे व्यवसाय इस 'टैरिफ रस्साकशी' में नुकसान उठा रहे हैं। मैं ऐसे अनेक लोगों से रोज़ाना बात करती हूँ। याद रखें, हमें एक-दूसरे की ज़रूरत है। सच्चे दोस्तों की तरह बातचीत करें। साझा आधार खोजें। आपकी विरासत और हमारे देशों की भलाई इसी क्षण पर निर्भर करती है।”

इसी संदर्भ में मैरी मिलबेन के गुरु डॉ. मोक्षराज ने सोशल मीडिया पर मिलबेन द्वारा साझा किए विचारों को टैग करते हुए लिखा, “यदि भारत व अमेरिका की मित्रता में शिथिलता आयी तो विश्वपटल पर आतंकी शक्तियों को पुनः पनपने का अवसर मिलेगा, जो सम्पूर्ण मानवता के लिए अभिशाप सिद्ध हो सकते हैं, इसलिए अमेरिका व भारत को आपसी संबंधों की दृढ़ता के लिए टैरिफ पर पुनर्विचार करना चाहिए।”

इस संदेश के साथ ही डॉ. मोक्षराज ने डोनाल्ड ट्रंप को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि इस विवाद की शुरुआत क्योंकि आपने की है, इसलिए आपको दोनों देशों के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी ज़िद छोड़नी चाहिए ।

उल्लेखनीय है कि जून 2023 में अमेरिकी प्रवास के दौरान मैरी मिलबेन नरेंद्र मोदी से मिली थी। उन्होंने वॉशिंगटन डीसी स्थित रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारत का राष्ट्रगान गाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री के पैर छूकर सम्पूर्ण भारत के प्रति सम्मान प्रकट किया था । मैरी मिलबेन राजस्थान मूल के योगगुरु डॉ. मोक्षराज की विशेष शिष्याओं में से एक हैं । अमेरिका स्थित भारतीय राजदूतावास में तीन वर्ष की नियुक्ति के दौरान डॉ. मोक्षराज ने 12 देशों के नागरिकों को हिंदी भाषा , योग एवं भारतीय संस्कृति की नि:शुल्क शिक्षा दी थी तथा उनके सम्पर्क में आए कई चीनी विद्यार्थियों ने भी मांसाहार त्याग कर शाकाहार अपना लिया था ।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News