रोहतक 17 जुलाई (हि.ला.)। हरियाणा के रोहतक में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात भूकंप के झटके महसूस किए गए।
खेड़ी सांपला और खरखौदा जैसे आस-पास के कस्बों के निवासियों ने 2-5 सेकंड तक कंपन महसूस होने की सूचना दी। देर रात कंपन से लोगों की नींद टूट गई और वे डर के मारे घरों से बाहर निकल गए। हालांकि इन झटकों से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार हरियाणा के रोहतक जिले में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात यानि तड़के 12 बजकर 46 मिनट पर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। यह हल्का भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।
कुछ ही दिन पहले 11 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में हरियाणा के झज्जर जिले में 3.7 तीव्रता के हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसके पहले 10 जुलाई को इसी क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का एक और शक्तिशाली भूकंप आया था।
झज्जर और दिल्ली-एनसीआर के बाशिंदे बार-बार आने वाले झटकों से बेचैनी महसूस कर रहे हैं जो इस क्षेत्र की ज्ञात भूकंपीय संवेदनशीलता को उजागर करता है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली भूंकपीय जोखिम जोन चार में आता है जो अत्यंत खतरनाक माना जाता है।