हमास ने युद्धविराम के लिए 10 कैदियों को रिहा करने की पेशकश की

हमास ने युद्धविराम के लिए 10 कैदियों को रिहा करने की पेशकश की

Share this post:

 

यरूशलम 10 जुलाई (वार्ता)। हमास ने इजरायल के ‘अड़ियल’ रवैये के कारण युद्ध विराम वार्ता को कठिन बताते हुए कहा कि वह बाधाओं को दूर करने के लिए गंभीरता से काम कर रहा है। यह जानकारी डॉन ने गुरुवार को दी।

फिलिस्तीनी समूह ने घोषणा किया कि वह चल रहे शांति प्रयासों के बीच 10 कैदियों को रिहा करेगा लेकिन स्पष्ट किया कि समझौते में अभी भी कई अड़चनें हैं जिनमें सहायता के प्रवाह को सुगम बनाना गाजा पट्टी से इजरायली सेना की वापसी और स्थायी युद्ध विराम की वास्तविक गारंटी शामिल हैं।

हमास द्वारा यह घोषणा कतर की मध्यस्थता में चार दिनों तक चली अप्रत्यक्ष वार्ता के बाद की गई है।

हमास ने कहा ‘’इजरायल की हठधर्मिता के कारण अब तक इन मुद्दों पर बातचीत में आ रही कठिनाइयों के बावजूद हम बाधाओं को दूर करने अपने लोगों की पीड़ा को समाप्त करने और स्वतंत्रता सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन की उनकी आकांक्षाओं को सुनिश्चित करने के लिए मध्यस्थों के साथ गंभीरता एवं सकारात्मक भावना के साथ काम कर रहे हैं।’’

युद्ध विराम वार्ता के करीबी एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने संकेत दिया कि इजरायल अभी भी गाजा में सहायता के मुक्त प्रवेश की अनुमति देने से इनकार करके समझौते को रोक रहा है।

दोहा में हुई वार्ता के जानकार एक फिलिस्तीनी सूत्र ने कहा कि इजरायली प्रतिनिधिमंडल बातचीत करने के बजाय ज्यादातर सुन रहा था जो कि किसी भी संभावित समझौते में बाधा डालने और उसे विफल करने की इजरायल की नीति को दर्शाता है।

इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाशिंगटन में शीर्ष अधिकारियों के साथ उत्साहजनक बैठक की जो राष्ट्रपति ट्रंप की इस सप्ताह या अगले सप्ताह गाजा में युद्ध विराम की उम्मीदों के अनुरूप है।

नेतन्याहू ने फॉक्स बिज़नेस नेटवर्क से कहा ‘’मुझे लगता है कि हम समझौते के करीब पहुंच रहे हैं। इसकी अधिक संभावना है कि हम समझौता कर लेंगे।’’

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News