सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक एएसआई को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक एएसआई को किया गिरफ्तार

Share this post:

 

नयी दिल्ली 09 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को 35000 रुपये की रिश्वत लेने गिरफ्तार करने का दावा किया है।

सीबीआई की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी उत्तरी द्वारका थाने में तैनात था। आरोपी एएसआई और एक हेड-कॉन्स्टेबल के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया था।

आरोप है कि एएसआई और एक हेड-कॉन्स्टेबल ने शिकायतकर्ता से उसे और उसके दोस्त को बाजार में सब्जी की दुकान चलाने की अनुमति देने के लिए 50000 रुपये की अग्रिम रिश्वत और उसके बाद 5000 से 10000 रुपये प्रति माह की मांग की थी। बातचीत के बाद दोनों आरोपीयों को 35000 रुपये की अग्रिम रिश्वत और 10000 रुपये प्रति माह की रिश्वत लेने पर सहमत हुए। शिकायतकर्ता से प्रति व्यक्ति मासिक आधार पर 2000 रुपये वसूले गए।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News