नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टैरिफ के मुद्दे पर कहा कि ये हमारी विदेश नीति की असफलता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को अमेरिका जैसे मजबूत देश से रिश्ते तो रखने होंगे ऐसे में ये देखना है कि दोनों देशों के रिश्तों को कैसे मजबूत किया जाए। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के चीन दौरे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी खूब तंज कसे। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी पर कड़े प्रहार भी किए।