श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में कांग्रेस सांसद का भी नाम

श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में कांग्रेस सांसद का भी नाम

Share this post:

दिल्ली: अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब को ई-मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं धमकी भरी ईमेल में कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला का भी नाम है। जिसके बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आतंकवादी इस तरह की धमकी दे रहे हैं। अगर श्री हरमंदिर सिंह साहब को टारगेट कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि उनके अंदर दिल और दिमाग की कमी है। वो आतंकवादी हैं और आतंक फैलाना चाहते हैं। ऐसी जगह को टारगेट करके आस्था रखने वाले लोगों के मन में डर फैलाना चाह रहे हैं। उसी दहशत को फैलाने के लिए उन्होंने 5 ईमेल की हैं। वहीं उन्होंने ईमेल में खुद का नाम होने पर भी बयान दिया है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News