लोकतंत्र को बचाने के लिए राहुल गांधी एक योद्धा की तरह खड़े: सुखदेव भगत

लोकतंत्र को बचाने के लिए राहुल गांधी एक योद्धा की तरह खड़े: सुखदेव भगत

Share this post:

 

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने चुनाव आयोग के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि मतदाता सूचियों के संबंध में लगाए गए आरोपों के समर्थन में वे शपथ पत्र दें या झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगें।

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने मतदाता सूची की सत्यता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को चुनौती दी है। उन्होंने आयोग से सूची की प्रामाणिकता की पुष्टि और स्पष्टीकरण की मांग की है।

आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए जो महाभारत चल रहा है, उसमें राहुल गांधी एक योद्धा की तरह खड़े हैं। विपक्ष के नेता ने संविधान की रक्षा की शपथ ली है और वे एक योद्धा की तरह युद्ध लड़ रहे हैं।

संसद से चुनाव आयोग तक इंडिया ब्लॉक के आगामी विरोध मार्च पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में दृढ़ विश्वास रखते हैं। हम शांतिपूर्ण विरोध, प्रदर्शन और धरनों का समर्थन करते हैं। सोमवार को सभी निर्वाचित प्रतिनिधि और सांसद चुनाव आयोग को जगाने के लिए एक मौन, लेकिन शक्तिशाली विरोध प्रदर्शन करने के लिए एक साथ आएंगे। हमारा मकसद है कि अपने प्रदर्शन से चुनाव आयोग को जगाया जाए।

कांग्रेस सांसद ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराए थे। कांग्रेस सांसद ने कहा कि निश्चित तौर पर सेना के पराक्रम और सेना के शौर्य पर हम सभी को गर्व है।

ऑपरेशन सिंदूर बड़ी उपलब्धि है। लेकिन, सवाल यह है कि जिस तरह से भारत-पाक के सीजफायर की मध्यस्थता की बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से की गई, एक बार नहीं, ना जाने कितनी बार उसने इस बात को दोहराया कि उसने सीजफायर कराया। केंद्र सरकार की ओर से सदन में ट्रंप को जवाब नहीं दिया गया। सरकार सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी घटना पर राजनीति कर रही है और क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News