लालू यादव से असहजता पर बोले पप्पू यादव, ‘हम और लालू यादव एक हैं’
लालू यादव से असहजता पर बोले पप्पू यादव, ‘हम और लालू यादव एक हैं’
Share this post:
नई दिल्ली : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लालू यादव से असहजता को लेकर कहा कि हम और लालू यादव हमेशा से एक हैं। हमारा लक्ष्य है कि महागठबंधन मजबूत हो और यही हमारे नेता चाहत हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम एनडीए सरकार को हटाए और इसके लिए हमें महागठबंधन को और मजबूत करना होगा और इसके लिए हमें हेमंत सोरेन को भी बिहार में महागठबंधन में शामिल करना होगा।