नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.ला.)। रूस का एक यात्री विमान आज चीनी सीमा के पास लापता हो गया। विमान में 50 लोग सवार बताए गए हैं।
अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित एएन-24 विमान रूस के सुदूर पूर्व के अमूर क्षेत्र में टिंडा जाते समय हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क खो बैठा।
कथित तौर पर विमान अपने गंतव्य तक पहुँचने से कुछ किलोमीटर पहले ही रडार से गायब हो गया।