नई दिल्ली 9 जुलाई (हि.ला.)। लोकसभा में नेता विपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुुल गांधी ने गुजरात में बुधवार को हुए पुल हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
बुधवार को बिहार दौरे पर गए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया गुजरात के वडोदरा में पुल के ढहने और वाहनों के नदी में गिरने से कई निर्दोष लोगों की मृत्यु की घटना बेहद दुखद और दर्दनाक है। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
राहुल ने कहा कि प्रशासन से अपेक्षा है कि घायलों को अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए और सभी पीड़ित परिवारों को पूरी सहायता प्रदान की जाए।
गौरतलब है कि वडोदरा जिले के पादरा तालुका में पुल के ढहने से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है।