मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव से जानें देश में कब और कहां होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव से जानें देश में कब और कहां होगी बारिश
Share this post:
दिल्ली: पहाड़ी क्षेत्र पर लगातार हो रही बारिश पर दिल्ली में मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने मौसम के बारे में जानकारी देते हैं बताया कि उत्तराखंड में अभी और बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटों में ऊंचे स्थान पर भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उत्तरकाशी में भी भारी की संभावना है क्योंकि पिछले कई दिनों से बारिश की गतिविधियों को देखकर उत्तराखंड में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दिल्ली एनसीआर में मौसम की बात करते हुए उन्होंने बताया की अगले एक सप्ताह में हल्की बारिश की संभावना है।