मुंबई और दिल्ली को पछाड़ अहमदाबाद बना देश का सबसे सुरक्षित शहर

मुंबई और दिल्ली को पछाड़ अहमदाबाद बना देश का सबसे सुरक्षित शहर

Share this post:

 

अहमदाबाद, 12 अगस्‍त (आईएएनएस)। अहमदाबाद भारत का सबसे सुरक्षित शहर बन गया है। सबसे सुरक्षित शहरों की रैंकिंग में अहमदाबाद ने मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख महानगरों को पीछे छोड़ दिया है।

दुनिया भर के शहरों की रैंकिंग करने वाली न्यूमबियो ने 2025 के अपराध और सुरक्षा सूचकांक रिपोर्ट में अहमदाबाद शहर को भारत में सबसे सुरक्षित शहर का दर्जा दिया है।

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि हाल ही में, दुनिया भर के शहरों की रैंकिंग करने वाली न्यूमबियो नामक एक यूरोपीय संस्था ने आंकड़े जारी किए हैं, जिनमें अबू धाबी को दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर, दोहा को दूसरे नंबर पर, अहमदाबाद को दुनिया में 77वें नंबर पर और जयपुर को 95वें नंबर पर बताया गया है। अहमदाबाद को भारत में एक सुरक्षित शहर माना जाता है, और जयपुर देश में दूसरे स्थान पर है।

ज्ञानेंद्र सिंह मलिक कहते हैं कि हमने स्थानांतरण नीति लागू की और 6,500 से ज्‍यादा पुलिस अधिकारियों का तबादला किया। नतीजतन, आज, पिछले दो सालों में ही पुलिस थानों में 80 प्रतिशत ज्‍यादा पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है। हमने पुलिस की पहुंच बढ़ाने को उच्च प्राथमिकता दी है। पहले इसके लिए कोई खास समय तय नहीं था, लेकिन अब हमने पुलिस की पहुंच बढ़ाने के लिए निश्चित समय तय कर दिया है।

सिटी पुलिस आयुक्त ने कहा कि 25 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के साथ नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग की बदौलत यह मुकाम हासिल हुआ। इनमें गुजरात लोक सुरक्षा अधिनियम के तहत नागरिकों ने स्वयं इनमें से 22 हजार कैमरे लगाए हैं। शेष कैमरे गृह विभाग, अहमदाबाद नगर निगम और निर्भया पहल के माध्यम से लगाए गए थे। अहमदाबाद नगर पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों तथा अहमदाबाद शहर के नागरिकों के सहयोग के साथ-साथ मुख्यमंत्री, गृह राज्य मंत्री और गुजरात के पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व और मार्गदर्शन से अहमदाबाद पुलिस आयुक्त की टीम को यह सफलता मिली है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News