नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.ला.)। दिल्ली में बुधवार को हुई जोरदार बारिश ने भाजपा सरकार और सीएम रेखा गुप्ता की हवा-हवाई प्रॉपर प्लानिंग को डूबो दी। बारिश के बाद सड़कों पर हुए भारी जलभराव में दिल्ली के लोग स्वीमिंग करते और नाव चलाते दिखे। इससे सम्बन्धित कई पोस्ट भी सोशल मीडिया में वायरल हुईं।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत नेताओं ने जगह-जगह हुए जल भराव की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और भाजपा की सीएम रेखा गुप्ता द्वारा जल भराव रोकने के लिए प्रॉपर प्लानिंग करने के दावों की पोल खोल कर रख दी। ‘‘आप’’ ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दिल्ली की जनता सड़कों पर स्वीमिंग कर रही है और भाजपा के नेताओं को भी तैराकी के लिए बुला रही है।
‘‘आप’’ ने अपने एक्स हैंडल पर दिल्ली में जलभराव की कई वीडियो को साझा कर जलभराव रोकने के लिए भाजपा सरकार द्वारा की गई प्रॉपर प्लानिंग पर गंभीर सवाल खड़ा किया। ‘‘आप’’ ने वेस्ट विनोद नगर की एक वीडिया साझा कर कहा, "आज सुबह हुई बारिश के बाद पश्चिमी विनोद नगर इलाके की सड़क (एनएच 24) पूरी तरह जलमग्न हो गई है। सीएम रेखा गुप्ता आपकी प्रॉपर प्लानिंग कहां है? जलभराव को लेकर आपने मीडिया में बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थीं लेकिन आज पूरी दिल्ली डूबी हुई है और आप अपने मायामहल में आराम फ़रमा रहीं हैं। जनता अब सड़कों पर स्वीमिंग कर रही है और सभी भाजपा नेताओं को भी तैराकी के लिए बुला रही है। जरा सी बारिश में ही पूरी दिल्ली जलमग्न हो गई है। सीएम रेखा गुप्ता जी, आपके शानदार इंतज़ाम और तैयारियों का क्या हुआ?"
‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में बारिश में जलभराव की कई वीडियो एक्स पर साझा की। पटपड़गंज में सड़क पर हुए जल भराव के बाद नाव चलाती एक महिला की वीडियो को एक्स पर साझा कर उन्होंने कहा कि ये नाव सेवा सरकारी नहीं है, मगर भाजपा की दिल्ली सरकार के विशेष योगदान को भी नमन है। एक अन्य वीडियो को साझा कर उन्होंने कहा कि दिल्ली में निशुल्क वॉटर स्पोर्ट्स, लोकेशन- वेस्ट विनोद नगर। इंजन चार का विशेष आभार।
जलभराव पर “आप” के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि भाजपा ने पटपड़गंज विधानसभा का क्या हाल बना दिया है। भाजपा के विधायक और उनके हफ्ता वसूली छर्रे दुकानदारों की जाति-धर्म पूछकर उनका खून चूसने में व्यस्त हैं और पूरी विधानसभा बाढ़ में डूबी हुई है। मनीष सिसोदिया ने टिकरी कलां में स्थित नगर निगम के बालिका विद्यालय में घुसे पानी की वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर कहा कि यह देखिए, हमारे देश की राजधानी में भाजपा की 4 इंजन वाली सरकार के शासन में डूबता हुआ बच्चों का भविष्य। वाकई में बेहद शर्मनाक है।
“आप” की वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी एक्स पर कई वीडियो पोस्ट कर भाजपा की चार इंजन वाली सरकार को दिल्ली में वॉटर स्पोर्ट्स और बोटिंग शुरू करने के लिए बधाई दी। आतिशी ने दिल्ली के कैलाश कॉलोनी और वसुंधरा एंक्लेव समेत अन्य इलाकों में हुए जल भराव की वीडियो साझा करते हुए कहा कि भाजपा की चार इंजन वाली सरकार में 10 मिनट की बारिश के बाद दिल्ली का यह नजारा है। सभी वीडियो में सड़कों पर जलभराव दिखाई दिया। उन्होंने पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज में सड़क पर हुए जल भराव की वीडियो साझा कर कहा कि रेखा गुप्ता सरकार को दिल्ली में वाटर स्पोट्स, बोटिंग और स्वीमिंग पूल शुरू करने के लिए बहुत-बहुत बधाई।
आतिशी ने टिकरी कलां में स्थित दिल्ली नगर निगम के बालिका विद्यालय की एक वीडियो भी एक्स पर शेयर किया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि क्लासरूम में घुटनों तक पानी भरा है और बच्चे मेज के उपर बैठे हैं। आतिशी ने कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार को शर्म आनी चाहिए। टिकरी कलां के नगर निगम बालिका विद्यालय में घुटनों तक पानी घुस आया, पर भाजपा को कोई परवाह नहीं है। भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भाजपा महापौर राजा इकबाल सिंह कहां हैं?