भूकंंप से थर्राया दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के झज्जर मे था केंद्र

भूकंंप से थर्राया दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के झज्जर मे था केंद्र

Share this post:

नई दिल्ली 10 जुलाई (हि.ला.)। राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के इलाके में गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। करीब 10 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में 28.63 अक्षांश और 76.68 देशांतर पर था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी।

सुबह 9 बजकर 04 मिनट 50 सेकेंड पर आए भूकंप के दौरान दिल्ली नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम भिवानी झज्जर और बहादुरगढ़ समेत कई कई इलाकों में पंखे और अन्य घरेलू सामान हिलने लगे जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

झज्जर में भूकंप के केंद्र से लगभग 200 किलोमीटर दूर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ और शामली तक भी झटके महसूस किए गए। लोगों ने सोशल मीडिया पर भूकंप के बारे में पोस्ट किया और बताया कि उन्होंने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी उनमें से कई लोगों ने भूकंप के झटकों के बारे में जानकारी शेयर की।

झज्जर में दो मिनट में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। झज्जर में सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। उसके बाद 9 बजकर 10 मिनट पर हल्का झटका महसूस किया गया। अचानक भूकंप का झटका लगने से लोग भयभीत हो गए।.

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News