भारत दुनिया भर में एक आकर्षक निवेश स्थल बना हुआ है : रिपोर्ट

भारत दुनिया भर में एक आकर्षक निवेश स्थल बना हुआ है : रिपोर्ट

Share this post:

 

नई दिल्ली 18 जुलाई (आईएएनएस) । अग्रणी वैश्विक निवेश फर्म केकेआर ने इस बात पर जोर दिया है कि स्थिरता संरचनात्मक सुधारों और एक मजबूत उपभोक्ता आधार के कारण भारत दुनिया भर में एक आकर्षक निवेश स्थल बना हुआ है।

केकेआर ने अपने 2025 मिड-ईयर ग्लोबल मैक्रो आउटलुक में कहा है कि भारत की विकास संभावनाएं और अनुकूल बाजार परिस्थितियां देश को निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर बनाती हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है मैक्रो दृष्टिकोण से ग्लोबल ट्रेड फ्रिक्शन से भारत की सापेक्षिक सुरक्षा बरकरार है जिसे इसकी मुख्यतः घरेलू उपभोक्ता-संचालित अर्थव्यवस्था का समर्थन प्राप्त है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है हम आज भी उभरते बाजारों में भारत को सबसे आकर्षक रणनीतिक आवंटनों में से एक के रूप में देखते हैं।

केकेआर की ग्लोबल मैक्रो एंड एसेट अलोकेशन टीम द्वारा प्रकाशित इस रिपोर्ट में सौम्य वैश्वीकरण से महाशक्ति प्रतिस्पर्धा की ओर बदलाव के बीच एक स्केलेबल अवसर के रूप में भारत की यूनिक पॉजिशन पर जोर दिया गया है।

केकेआर ने भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर और क्रेडिट इंवेस्टमेंट में भी महत्वपूर्ण संभावनाएं देखीं क्योंकि निजी क्षेत्र इन रुझानों का लाभ उठा रहा है।

केकेआर की रिपोर्ट में कहा गया है वैश्विक व्यापार परिदृश्य में सुधार के साथ भारत अपनी मैन्युफैक्चरिंग हिस्सेदारी बढ़ाने की अच्छी स्थिति में है खासकर जब तेल की कीमतें कम हो रही हैं और चीन+1 रणनीतियां मजबूत हो रही हैं।

उत्पादन-संबंधी प्रोत्साहन और आसान एफडीआई नियम व्यापक पूंजी प्रवाह को आकर्षित करने के सरकारी प्रयासों के केंद्र में हैं।

रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि निवेशकों के लिए भारत विविधीकरण के लाभ भी प्रदान करता है। वैश्विक सूचकांकों के साथ इसके इक्विटी बाजार का संबंध कम हुआ है और इसकी अर्थव्यवस्था के विशाल आकार से अगले दशक में निजी क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण अवसर खुलने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हालांकि हम रुपए में मामूली गिरावट की आशंका जताते हैं लेकिन इसे रोका जा सकता है और निवेश का मुख्य सिद्धांत अभी भी आकर्षक बना हुआ है जिसमें अस्थिर वैश्विक परिवेश में भारत की स्थिरता चल रहे सुधार और मजबूत उपभोक्ता आधार एक विशिष्ट और तेजी से बढ़ते हुए अवसर का निर्माण करते हैं।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News