भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने आयरलैंड को 6-0 से हराया

भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने आयरलैंड को 6-0 से हराया

Share this post:

 

आइंडहोवन (नीदरलैंड) 10 जुलाई (वार्ता)। भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 6-0 से हराया। भारत ने आयरलैंड को पहले मैच में 6-1 से हराया था।

बुधवार को यूरोपीय दौरे पर खेले गये दूसरे मुकाबले में भारत ए के उत्तम सिंह ने शुरुआत में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। कप्तान संजय ने गोल कर बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद मिडफील्डर मोहम्मद राहील मौसीन ने लगातार दो प्रभावशाली गोल दागे। अमनदीप लाकड़ा और वरुण कुमार की ओर से किये एक-एक गोल किये।

टीम के शानदार खेल की बदौलत भारत ए ने आयरलैंड को 6-0 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

मैच के बाद भारतीय ए टीम के कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा “आयरलैंड के खिलाफ हमारे दो मैच वाकई अच्छे रहे हैं और मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूँ। अब हमारा मुकाबला फ्रांसीसी टीम से होगा और उम्मीद है कि हम उतना ही प्रभावशाली प्रदर्शन करेंगे।”

भारत ए पुरुष हॉकी टीम का अगला मुकाबला इसी मैदान पर शनिवार को फ्रांस से होगा।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News