नई दिल्ली , 8 जुलाई (हि.स.)। भारतीय नौसेना ने समुद्री और तटीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में राष्ट्रीय समुद्री डोमेन जागरूकता (एनएमडीए) परियोजना के कार्यान्वयन के लिए मेसर्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), बेंगलुरु के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। अनुबंध पर नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वीएडीएम तरुण सोबती और मेसर्स बीईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री मनोज जैन की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
यह परियोजना विभिन्न समुद्री हितधारकों के बीच डेटा संग्रह, विश्लेषण और सूचना साझा करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण लाएगी। इस परियोजना में मौजूदा राष्ट्रीय कमान, नियंत्रण, संचार और खुफिया (एनसी3आई) नेटवर्क को एनएमडीए नेटवर्क में अपग्रेड करने के साथ-साथ एआई-सक्षम सॉफ्टवेयर को शामिल करना शामिल है। परियोजना के हिस्से के रूप में, गुरुग्राम में मौजूदा सूचना प्रबंधन और विश्लेषण केंद्र जो NC3I नेटवर्क का नोडल केंद्र है, को भी विभिन्न राष्ट्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधियों की मेजबानी करने वाले एक बहु-एजेंसी एनएमडीए केंद्र में अपग्रेड किया जाएगा। परियोजना को ‘टर्नकी आधार’ पर क्रियान्वित किया जाएगा और इसका प्रशासन भारतीय नौसेना द्वारा किया जाएगा।