भरूच डबल मर्डर केस में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, डी-कंपनी गिरोह के सदस्य की संपत्ति कुर्क

भरूच डबल मर्डर केस में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, डी-कंपनी गिरोह के सदस्य की संपत्ति कुर्क

Share this post:

 

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। 2015 के भरूच दोहरे हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ा एक्शन लिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पाकिस्तान स्थित डी कंपनी गिरोह के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद यूनुस उर्फ मंजरो की दो अचल संपत्तियां कुर्क की हैं।

अहमदाबाद स्थित एनआईए की स्पेशल कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से यूए (पी) अधिनियम की धारा 33 (1) के तहत गिरफ्तार आरोपियों की संपत्तियां कुर्क की जा रही हैं। इसी क्रम में डी-कंपनी गिरोह के सदस्य मोहम्मद यूनुस की कुर्क की गई संपत्तियों में भरूच शहर के वार्ड नंबर-3 में स्थित दो आवासीय घर शामिल हैं।

नवंबर 2015 में भाजपा कार्यकर्ता शिरीष बंगाली और प्रग्नेश मिस्त्री के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और हत्या करने के मामले में मोहम्मद यूनुस उर्फ मंजरो को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए द्वारा की गई ये कार्रवाई पाकिस्तान से संचालित डी-कंपनी गिरोह के आतंकी तंत्र को ध्वस्त करने की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।

बता दें कि गुजरात के भरूच में 2 नवंबर 2015 को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शिरीष बंगाली व प्रग्नेश मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये दोनों नेता अपने दफ्तर में एक साथ बैठे थे, तभी कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे दोनों की मौत हो गई। शिरीष बंगाली भरूच भाजपा के पूर्व अध्यक्ष थे तो वहीं प्रग्नेश मिस्त्री भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव थे।

पहले भरूच पुलिस और बाद में गुजरात एटीएस ने भरूच डबल मर्डर केस की जांच की थी। बाद में एनआईए को यह केस सौंप दिया गया। एनआईए की ओर से पेश आरोपपत्र में कहा गया कि जांच में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में स्थित सह आरोपियों की भूमिका सामने आई है। इस डबल मर्डर केस में डी कंपनी का भी हाथ सामने आया था।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News