ब्रैड पिट की मां का निधन, 84 साल की थीं जेन एटा

ब्रैड पिट की मां का निधन, 84 साल की थीं जेन एटा

Share this post:

 

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ब्रैड पिट की मां जेन एटा पिट का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। उनके निधन से परिवार के साथ-साथ प्रशंसक भी काफी दुखी हैं।

उनकी पोती सिडनी पिट ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी दादी को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने जेन एटा पिट के जीवन और उनके प्यार की गहराई के बारे में जिक्र किया।

ब्रैड पिट की भतीजी और उनके भाई डग पिट की बेटी सिडनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दादी के साथ कई अनदेखी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरी प्यारी दादी, हम अभी आपके जाने को लेकर तैयार नहीं थे। हालांकि ये सोचकर खुद को ढांढस दे रहे हैं कि अब आप फिर से गाने, नाचने और पेंटिंग करने के लिए आजाद होंगी।"

उन्होंने बताया कि जेन एटा पिट अपने 14 पोते-पोतियों के साथ बेहद घुल-मिल जाती थीं और उनका प्यार किसी भी सीमा में नहीं बंधा था।

उन्होंने आगे लिखा, ''दादी का दिल बहुत बड़ा था। वह सभी लोगों की बहुत परवाह करती थीं। उन्होंने मुझे पेंटिंग करना, मजबूत बनना, दयावान बनना, ईसा-मसीह से प्रेम करना और छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढना सिखाया। हम खुशकिस्मत थे कि हमें उनका प्यार मिला और मुझे पता है कि वो हम सब के अंदर हमेशा जिंदा रहेंगी।''

जेन एटा पिट रिटायर्ड स्कूल काउंसलर थीं और अपने पति विलियम पिट के साथ मिसौरी के स्प्रिंगफील्ड में रहती थीं। दोनों ने मिलकर अपने तीन बच्चों ब्रैड, डग और जूली का पालन-पोषण किया। उनके पति एक ट्रकिंग कंपनी के मालिक थे। हालांकि परिवार लाइमलाइट से दूर रहा, लेकिन कई बार जेन और विलियम को ब्रैड पिट के साथ कुछ सार्वजनिक आयोजनों में देखा गया, जिनमें 2012 के ऑस्कर अवॉर्ड्स और 2014 में फिल्म 'अनब्रोकन' का प्रीमियर शामिल है।

ब्रैड पिट के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी मां के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News