बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर 40 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त, एक गिरफ्तार

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर 40 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त, एक गिरफ्तार

Share this post:

नई दिल्ली 19 जुलाई (हि.ला.)। राजस्व असूचना निदेशालय (डीआरआई) बेंगलुरु की क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की सुबह बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोहा से पहुंचे एक भारतीय पुरुष यात्री को रोका।

उसके सामान की सावधानीपूर्वक जाँच करने पर पता चला कि उसके पास दो सुपरहीरो कॉमिक्स/पत्रिकाएँ थी जो असामान्य रूप से भारी थी। अधिकारियों ने सावधानीपूर्वक पत्रिकाओं के कवर में छिपाए गए सफेद पाउडर को बरामद किया।

पाउडर में कोकीन होने की पुष्टि हुई। बरामद कोकीन का वजन 4006 ग्राम (4 किलोग्राम से अधिक) है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य लगभग 40 करोड़ रुपये है। इसे एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया।

इसके बाद यात्री को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया जिसे बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News