मथुरा, 19 जुलाई (हि.ला.)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने बिहार में मुफ्त बिजली के मुद्दे पर दो-टूक राय रखी। उन्होंने कहा, "बिहार में बिजली आएगी, तब ना बिजली फ्री होगी। बिहार में न बिजली आएगी, न बिल आएगा। फ्री हो गई।"
दरअसल, एके शर्मा जिस भाजपा कोटे से मंत्री हैं, वही भाजपा बिहार में जदयू नेता नीतीश कुमार की सरकार के साथ गठबंधन में है। इसके मद्देनजर मथुरा दौरे पर आए उप्र के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या बिहार की तर्ज पर उप्र में भी मुफ्त बिजली देने की कोई योजना है? यह सवाल सुनते ही उप्र के ऊर्जा मंत्री ने भी तंज कसते हुए कहा कि बिहार में बिजली फ्री है, लेकिन बिजली आएगी, तब न फ्री होगी। ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा- फ्री हो गई। हम बिजली दे रहे हैं।
दरअसल, यह बयान उस घोषणा के दो दिन बाद आया है, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने का ऐलान किया था। बिहार सरकार ने अगस्त 2025 से राज्य के 1.67 करोड़ परिवारों को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का फैसला किया है।
उप्र के ऊर्जा मंत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर आम आदमी तक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करनी शुरू कर दी है। लोगों ने जिस तरह से मंत्री की इस टिप्पणी को ट्रोल किया है, उसने बिहार की नीतीश सरकार के साथ ही गठबंधन में शामिल भाजपा को भी धर्मसंकट में डाल दिया है।
शनिवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के बांकेबिहारी मंदिर आगमन पर सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किसी तरह काबू किया। हालांकि बाद में महिलाओं ने पुलिस पर बदसलूकी करने के आरोप भी मढ़े।