बिहार में एसआईआर के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया दिल्ली में प्रदर्शन

बिहार में एसआईआर के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया दिल्ली में प्रदर्शन

Share this post:

नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.ला.)। भारतीय युवा कांग्रेस ने आज बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि आज चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बन गया है। मोदी सरकार के इशारों पर लोकतंत्र को नचाया जा रहा है, ये शर्मनाक है। एसआईआर के नाम पर हो रही वोट चोरी की ये साज़िश बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम डटकर लड़ेंगे क्योंकि लोकतंत्र बचाना है। उन्होंने कहा कि आज के इस प्रदर्शन से उठी आवाज़ सिर्फ़ एक संगठन की नहीं; ये हर युवा, हर दलित, हर ग़रीब, हर अल्पसंख्यक की आवाज़ है। चुनाव आयोग और भाजपा को इसका जवाब देना पड़ेगा।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि जब राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में इनकी साज़िश बेनकाब की, तो अब ये “एसआईआर” स्कीम के नाम पर वोट चोरी पर उतर आए हैं, लेकिन हम केंद्र सरकार को बताना चाहते हैं कि हम संसद से लेकर सड़कों तक रुकने वाले नहीं, चुनाव आयोग को एसआईआर को वापस लेना ही पड़ेगा।

इस दौरान प्रदर्शन के लिए अनेक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता युवा कांग्रेस के कार्यालय से चुनाव आयोग के कार्यालय जाने का प्रयास कर रहे थे, पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रायसीना रोड पर ही रोक दिया।

इस दौरान प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रभारी खुशबू शर्मा, उपाध्यक्ष मो. इल्ताज, अमित डेढ़ा, असादुल्लाह खान, समेत अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News