बिहार के प्रत्येक 4 मतदाताओं में से 3 ने अपने गणना फॉर्म जमा किए

बिहार के प्रत्येक 4 मतदाताओं में से 3 ने अपने गणना फॉर्म जमा किए

Share this post:

नई दिल्ली 11 जुलाई (हि.ला.)। गणना फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि से 14 दिन पहले बिहार के 78969844 (लगभग 7.90 करोड़) मतदाताओं में से 74 प्रतिशत से अधिक मतदाता पहले ही अपने फॉर्म जमा करा चुके हैं। एसआईआर के दूसरे चरण में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं और उनके भरे हुए गणना फॉर्म एकत्र कर रहे हैं। सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के 38 जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन अधिकारी (ईआरओ) और 963 सहायक निर्वाचन अधिकारियों (एईआरओ) सहित क्षेत्र स्तरीय पदाधिकारी एसआईआर की प्रगति की नियमित निगरानी कर रहे हैं।

गणना फॉर्म का डिजिटलीकरण और अपलोडिंग सुचारू रूप से चल रहा है। एसआईआर दिशानिर्देशों के पैरा 3(एच) के अनुरूप बीएलओ ने अब तक एकत्रित कुल गणना फॉर्मों में से 3.73 करोड़ गणना फॉर्मों को बीएलओ ऐप/ईसीआईनेट के माध्यम से सफलतापूर्वक डिजिटलीकृत और अपलोड किया है। आज एईआरओ/ईआरओ द्वारा अपलोड किए गए फॉर्मों के सत्यापन के लिए ईसीआईनेट में एक नया मॉड्यूल लागू किया गया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आज शाम 6 बजे तक 58749463 गणना फॉर्म जो कुल फॉर्म का 74.39% है 24 जून 2025 को एसआईआर निर्देश जारी होने के बाद से पिछले 17 दिनों में एकत्र किए गए हैं। गणना फॉर्म 25 जुलाई 2025 से पहले जमा किए जा सकते हैं।

77895 बीएलओ 20603 नवनियुक्त बीएलओ और अन्य चुनाव अधिकारी इस कार्य को समय पर पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। 4 लाख से ज़्यादा स्वयंसेवक सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.56 लाख बूथ स्तरीय एजेंटों (बीएलए) के साथ मिलकर बुजुर्गों दिव्यांगजनों बीमार और कमज़ोर आबादी की मदद कर रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप 74.39% गणना फ़ॉर्म एकत्रित हो चुके हैं।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News