बिहार: मोतिहारी में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

बिहार: मोतिहारी में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

Share this post:

 

मोतिहारी, 30 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में रिश्तों में कत्ल की घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के पीछे पत्नी के अवैध संबंध की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के झखरा वार्ड नंबर 13 में एक पति ने अपनी पत्नी के कथित अवैध संबंध से नाराज होकर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि केसरिया के खेडलपुरा निवासी सुबोध मांझी अपनी पत्नी के अवैध संबंध को लेकर काफी नाराज था। वह अपनी पत्नी को इसे लेकर कई बार समझा चुका था, लेकिन वह अपने अवैध संबंध को छोड़ नहीं पा रही थी। इसी बात से परेशान होकर सुबोध मंगलवार देर रात अपने ससुराल, झखरा वार्ड नंबर 13 आया था। शाम को सुबोध ससुरालवालों के साथ खाना भी खाया।

बताया गया कि मंगलवार की रात इसी अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ है। झगड़े के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सुबोध मांझी ने वहां रखी कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी सुबोध मांझी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News