बर्थडे स्पेशल: कैसे जेनेलिया देशमुख ने स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए मां बनने के बाद किया कमबैक

बर्थडे स्पेशल: कैसे जेनेलिया देशमुख ने स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए मां बनने के बाद किया कमबैक

Share this post:

 

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। जेनेलिया देशमुख किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। फेमस हिंदी फिल्म एक्ट्रेस हैं। जन्म 5 अगस्त 1987 को जन्मी जेनिलिया ने तेलुगु, हिंदी और तमिल फिल्मों में काम किया है।

जेनेलिया ने 'तुझे मेरी कसम' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। उनकी कुछ यादगार फिल्में हैं, 'जाने तू या जाने ना', 'रेडी','फोर्स', 'हैप्पी', 'तेरे नाल लव हो गया' आदि। एक्ट्रेस को अपनी एक्टिंग के साउथ के फिल्म फेयर अवॉर्ड और नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

2012 में एक्ट्रेस ने फेमस एक्टर रितेश देशमुख से शादी कर ली, शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए तो जेनेलिया ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया। जब एक लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने फिल्मों में कमबैक करने का सोचा तो लोग उन्हें ऐसा करने से रोकने लगे। हमेशा ये धारणा रहती है कि मां बनने के बाद किसी एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है, लेकिन जेनेलिया ने इसे गलत साबित किया।

एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की थी और कहा था कि जब वो 10 साल के ब्रेक के बाद वापसी करने की सोच रही थीं तो उन्हें रोका गया था। लोग उनसे कहते थे कि ये काम नहीं करेगा। उनको ऐसा नहीं करना चाहिए।

मगर जेनेलिया ने किसी की नहीं सुनी और जब रितेश से उन्होंने इस बारे में बात की तो पति रितेश ने भी उनको सपोर्ट किया। फिर मराठी फिल्म वेड से जेनेलिया ने कमबैक किया। ये जबरदस्त हिट साबित हुई। इसमें रितेश देशमुख उनके अपोजिट थे। ये एक्ट्रेस की पहली मराठी फिल्म थी। यह 'सैराट' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म बनी।

जेनेलिया ने सारे स्टीरियोटाइप तोड़ते हुए अभिनय की दुनिया में दमदार वापसी की। उन लोगों की बोलती बंद कर दी जो ये कहते थे कि दो बच्चों की मां को फिल्मों में काम करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।

कुछ दिनों पहले उनकी हिंदी फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हुई थी। इसमें वो आमिर खान के अपोजिट दिखाई दी थीं। एक्ट्रेस का कहना है कि वो अब फिल्मों में अपनी एज के किरदार निभाना चाहती हैं जो उन्हें सूट करें। उन्होंने मेकर्स को उनके लिए ऐसे किरदार को लिखने या फिर अप्रोच करने की बात एक इंटरव्यू में कही थी।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News