पटना, 26 जुलाई (हि.ला.)। बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में आज उस समय एक नया मोड़ आया, जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संरक्षक लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव महुआ सीट से लड़ने का ऐलान कर दिया। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को राजद से पहले ही निष्कासित किया जा चुका है।
मीडियाकर्मियों से मुखातिब तेज प्रताप यादव ने राजद की हरी टोपी छोड़कर पीली टोपी पहन रखी थी। उन्होंने कहा कि वह बिहार के वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी Team Tej Pratap Yadav को लॉन्च किया। तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी टीम लोगों तक पहुँचने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "टीम तेज प्रताप यादव लोगों तक पहुँचने का एक मंच है... इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे; कई विरोधी हैं, उन्हें इसकी तलब लगने लगी है...।"
राजद से निष्कासित नेता ने आगे कहा कि वह उन पार्टियों का समर्थन करेंगे जो युवाओं, रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करती हैं।
इससे पहले, राजनीतिक टिप्पणीकारों ने कहा था कि वह अपने परिवार से अलग एक अलग राजनीतिक पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 'टीम तेज प्रताप' नाम से एक नया फेसबुक पेज शुरू करने और अपनी कार से राजद का झंडा हटाने जैसी उनकी हालिया गतिविधियों ने राजद से उनके निष्कासन के बाद अटकलों को और हवा दे दी है।
ऐसी अटकलें थीं कि बिहार के पूर्व मंत्री और विधायक अपने लगातार दौरे के कारण अपने पिछले निर्वाचन क्षेत्र महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले, ऐसी खबरें थीं कि तेज प्रताप एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं, खासकर जब राजद ने उनके लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं।
नया फेसबुक पेज लॉन्च किया, पार्टी का बैनर हटाया इस महीने की शुरुआत में, यादव परिवार के अलग हुए बेटे ने 'टीम तेज प्रताप' नाम से एक नया फेसबुक पेज लॉन्च किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता की पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह हटा दिया। इस पेज पर नारा दिया गया है, "जिसका कायम है प्रताप, वही है आपका अपना तेज प्रताप," और तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि उनकी सभी गतिविधियाँ इसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से साझा की जाएँगी।