पहलगाम हमले पर पी. चिदंबरम के बयान से विवाद, प्रह्लाद जोशी ने दिया करारा जवाब

पहलगाम हमले पर पी. चिदंबरम के बयान से विवाद, प्रह्लाद जोशी ने दिया करारा जवाब

Share this post:

 

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पाकिस्तान को 'क्लीन चिट' दे दिया है। उन्होंने हाल ही में पूछा कि कैसे मान लिया जाए कि आतंकवादी पाकिस्तान से ही आए थे, जिस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कड़ा पलटवार किया।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पी. चिदंबरम के हालिया बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आईएएनएस से खास बातचीत में तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह तो कांग्रेस पार्टी की पुरानी नीति रही है। जब चिदंबरम खुद गृह मंत्री थे, तब भी 'भगवा आतंकवाद' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश की गई थी। आज जब पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की भूमिका को लेकर प्रमाण देख रहा है, ऐसे में एक जिम्मेदार पूर्व मंत्री का इस तरह का बयान पाकिस्तान की स्थिति को मजबूत करता है।

प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा कि यही लोग जब सत्ता में थे, तब भी पाकिस्तान के बचाव में खड़े नजर आते थे। अब सरकार ने पुख्ता सबूतों के साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की भूमिका उजागर की है, तब भी ये बयान पाकिस्तान के स्टैंड को बल देने वाले हैं।

इस दौरान, सांसद राजीव प्रताप रूडी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है। हाल ही में तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो शराबबंदी की समीक्षा की जाएगी। इस पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने ऐतराज जताया और कहा कि तेजस्वी यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि वे शराबबंदी को चालू रखना चाहते हैं या समाप्त करना चाहते हैं। उनकी मंशा क्या है, यह अभी तक साफ नहीं है।

रूडी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी से गरीबों को अप्रत्याशित लाभ हुआ है। बिहार की महिलाएं आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय के साथ मजबूती से खड़ी हैं। ताजा सर्वे भी यही बताता है कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता और विश्वसनीयता का एक बड़ा आधार यही शराबबंदी रही है। जो लोग इसे राजस्व हानि का तर्क देकर हटाना चाहते हैं, वे यह नहीं समझते कि बिहार बिना शराब के भी विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News