पटना : सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल

पटना : सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल

Share this post:

पटना 12 जुलाई (वार्ता)। बिहार में पटना जिले के रानीतालाब थाना क्ष्रेत्र में शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोागें की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये।


पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कार पर सवार लोग पांच लोग जा रहे थे। इस दौरान सरैया गांव के समीप नहर रोड पर कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी। इस घटना में कार पर सवार सभी पांच लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को विक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।


सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के करिहो गांव निवासी नंदन सिंह की मां निर्मला देवी (52) पत्नी नीतू सिंह (35)और पुत्र अस्तित्व सिंह (10) हैं। इस दुर्घटना में नंदन सिंह और उसकी पुत्री सिद्धी सिंह घायल है जिनका इलाज चल रहा है। कार पर सवार लोग छत्तीसगढ़ से अपने गांव करिहो लौट रहे थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News