पंजाब सरकार गैंगस्टरों को खत्म करने की बजाय खुद राजनीतिक गैंग बन गई है : सुनील जाखड़

पंजाब सरकार गैंगस्टरों को खत्म करने की बजाय खुद राजनीतिक गैंग बन गई है : सुनील जाखड़

Share this post:

 

चंडीगढ़, 3 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाए कि पंजाब में गैंगस्टरों को खत्म करने की बजाय राज्य सरकार खुद एक 'राजनीतिक गैंग' के तौर पर काम कर रही है। भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब में लोकतंत्र नहीं, बल्कि एक 'राजनीतिक गैंग' चल रहा है, जो विपक्षी नेताओं और राजनीतिक विरोधियों को डराने-धमकाने का काम कर रहा है।

सुनील जाखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान पर हुए हमले का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, "सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई। पूरी घटना खबरों में रही और चला यह कि उस गैंगस्टर ने ऐसा किया। गोलियां चलाकर लोग दहशत फैलाते हैं, और फिर पूरे हिंदुस्तान में खबर फैल जाती है कि उस गैंग ने हमला किया। इसका मकसद हत्या नहीं, बल्कि डर और आतंक फैलाना होता है।"

भाजपा नेता ने आगे कहा, "गैंगस्टर जेल में बैठा है, लेकिन वहां से अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू और गोल्डी बराड़ जैसे कई लोग हैं।" सुनील जाखड़ ने आरोप लगाए कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इन सभी गैंगस्टर से पूरा हिसाब किताब सीख लिया है। सरकार गैंगस्टरों को खत्म करने की बजाय खुद एक गैंगस्टर के तौर पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में एक राजनीतिक गिरोह बना हुआ है। जो सरकार और आम आदमी पार्टी की मर्जी के खिलाफ काम कर रहा है, उसके लिए विजिलेंस टीम की छापेमारी तैयार है।

सुनील जाखड़ ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अकाली दल से भाजपा में आने वाले रणजीत गिल पर विजिलेंस की छापेमारी के बाद की। शिरोमणि अकाली दल के नेता रहे रणजीत गिल ने दो दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर भाजपा का दामन थामा था। भाजपा में शामिल होने के अगले दिन ही पंजाब की विजिलेंस टीम ने रणजीत सिंह के घर पर छापेमारी की थी।

सुनील जाखड़ के आरोपों के बाद पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि जिन्होंने हमारी अगली पीढ़ी को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है, उन सभी को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, चाहे वे गैंगस्टर हों, तस्कर हों या कोई अन्य अपराधी हों।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News