पंजाबः सूबे के तीन करोड़ लोगों को हर साल 10 लाख रुपये की मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिलेगी

पंजाबः सूबे के तीन करोड़ लोगों को हर साल 10 लाख रुपये की मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिलेगी

Share this post:
चंडीगढ़, 8 जुलाई (हि.ला.)। पंजाब सरकार सूूबे में रहने वाले प्रत्येक परिवार के लिए हर साल 10 लाख रुपये की मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएगी। यह ऐलान आज यहां एक विशेष समारोह में किया गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी देते हुए लिखा, "3 करोड़ पंजाबियों के लिए मुफ़्त इलाज की योजना - "मुख्यमंत्री सेहत योजना" पंजाब में शुरु हो रही है, आज इसकी घोषणा हुई।" केजरीवाल ने आगे लिखा, पंजाब के हर परिवार को हर साल 10 लाख तक का मुफ़्त इलाज मिलेगा। सिर्फ वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड दिखा कर 2 अक्टूबर से इस योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल से आप कैशलैस इलाज की सुविधा ले सकते हैं। ये योजना पंजाब के इतिहास की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News