धारूहेड़ा नगर पालिका की दो घंटे तक चली बैठक में 10 प्रस्तावाें पर बनी सहमति

धारूहेड़ा नगर पालिका की दो घंटे तक चली बैठक में 10 प्रस्तावाें पर बनी सहमति

Share this post:

धारूहेड़ा (हरियाणा), 12 अगस्त (हि.ला.)। धारूहेड़ा नगरपालिका हाउस की मंगलवार को साधारण बैठक हुई। नपा प्रधान कंवर सिंह की अध्यक्षता में करीब दो घंटे चली इस बैठक में पूर्व निर्धारित आठ एजेंडाें के साथ ही करीब 10 अन्य एजेंडाें पर चर्चा के साथ पारित किए गए।

अधिकारी पार्षदाें के प्रश्नाें के उत्तर देने में सफल रहे। हाउस बैठक में शहर में बेसहारा गोवंश के स्थाई सहारे के लिए गोशाला को लेकर सर्व सम्मति से मुहर लगी। वहीं शहर में बिजली के अघोषित लगने वाले कट को ध्यान में रखते हुए विद्युत निगम को प्रस्ताव पास किया गया। नपा अध्यक्ष ने कहा कि कस्बा के लम्बित विकास कार्य जल्द शुरू किए जाएं l बैठक मे सचिव मोहित और एम इ सत्यप्रकाश आदि पार्षद गण मौजूद रहे l गौरतलब है कि जनवरी में नपा के चुनाव प्रस्तावित हैं l नपा चाहती हैं कि कस्बे के सभी लंबित विकास कार्य पूरे हो जाएं l

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News