धराली के पीड़ितों का एम्स ऋषिकेश में हो रहा इलाज

धराली के पीड़ितों का एम्स ऋषिकेश में हो रहा इलाज

Share this post:

ऋषिकेश, उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली में आपदा से प्रभावित लोगों और पीड़ितों को विभिन्न माध्यमों से इलाज के लिए ऋषिकेश लाया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि पीड़ितों का इलाज एम्स ऋषिकेश में किया जा रहा है। उनके लिए ऋषिकेश प्रशासन लगातार एम्स के संपर्क में है। इसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं। इसके अलावा लापता लोगों के परिजनों और अन्य फंसे हुए लोगों को ऋषिकेश लाया जा रहा है। जिनके ठहरने के लिए 500 लोगों की क्षमता वाले स्थान चिन्हित किए गए है जिसमें लोगों को सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News