दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रमोद तिवारी ने बिहार में वोटर लिस्ट सुधार प्रक्रिया को लेकर कहा कि जिस तरीके से संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग का दुरुपयोग किया जा रहा है यह लोकतंत्र पर बहुत बड़ा खतरा है। बीजेपी देश में तानाशाही ला रही है जो स्थापित वोट हैं उसके खिलाफ वह उन्होंने वोटर लिस्ट में नहीं रहने देना चाहती है। अब वह दूर नहीं हैं जब सरकार में बीजेपी के सहयोगी भी उसके इस कदम के खिलाफ बात करेंगे। बालासोर की घटना को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं राहुल गांधी को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने पीड़िता के परिवार से बात की। पीड़िता न्याय के लिए गुहार लगाती रही लेकिन बीजेपी की राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के X पोस्ट पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि पता नहीं आजकल वह किस दुनिया में हैं। मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सारे साथियों के साथ बैठकर जो आपसी सहमति बनेगी उसके अनुसार पर हम संसद सत्र में कार्य करेंगे।