दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, जलभराव और ट्रैफिक जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, जलभराव और ट्रैफिक जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Share this post:

 

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम के कारण ऑफिस जाने वालों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश ने दिल्ली की रफ्तार को थाम लिया और कई इलाकों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें मध्यम से भारी बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और आंधी की चेतावनी दी गई थी। नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद सहित दिल्ली के आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट लागू था।

वहीं, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, जहां हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई।

भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आईटीओ को जोड़ने वाले तीन प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल और धीमी गति के कारण भारी जाम लग गया। हालांकि, हवाई अड्डे के आसपास भारी बारिश के बावजूद उड़ान संचालन में कोई रुकावट नहीं हुई।

मंगलवार, 22 जुलाई को हुई तेज बारिश के बाद प्रेस एनक्लेव रोड, कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास अनुव्रत मार्ग, सैनिक फार्म्स, साकेत मेट्रो स्टेशन और मथुरा रोड के पास आश्रम जैसे इलाकों में पहले से ही जलभराव की स्थिति थी। बुधवार की बारिश ने हालात को और बिगाड़ दिया।

एनएच-8, महरौली-गुड़गांव रोड, आईटीओ और लुटियंस दिल्ली जैसे प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम लगा। कई जगहों पर वाहन लंबी कतारों में फंस गए। नांगलोई से नजफगढ़ और दिल्ली-गाजियाबाद कॉरिडोर पर यात्रा में एक घंटे से ज्यादा का समय लग रहा था। जलमग्न फुटपाथ और कॉलोनियों में घुटनों तक पानी भरने से लोग परेशान हो गए।

नाराज यात्रियों ने सोशल मीडिया पर सड़कों की हालत, जलभराव और ट्रैफिक जाम की तस्वीरें और वीडियो साझा किए। लोगों ने प्रशासन से जलजमाव की समस्या को हल करने और सड़क व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News