दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 4 अगस्त से शुरू होगा

दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 4 अगस्त से शुरू होगा

Share this post:

नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.ला.)। दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 4 अगस्त से शुरू होगा। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी। यह मानसून सत्र मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार का विधानसभा में तीसरा सत्र होगा।

राज्यपाल ने आधिकारिक आदेश में कहा, "दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र शासन अधिनियम, 1991 (सन् 1992 का केन्द्रीय अधिनियम संख्या 1) की धारा-6 (1) के द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, मैं, एतद द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की आठवीं विधान सभा का तृतीय सत्र सोमवार, दिनांक 04 अगस्त, 2025 को अपराह्न 02:00 बजे से असेम्बली हॉल, पुराना सचिवालय, दिल्ली-110054 में आहूत करता हूँ।"

दिल्ली विधानसभा का पिछला सत्र बजट सत्र था, जो 24 मार्च से 2 अप्रैल तक चला। उस सत्र में दिल्ली की वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) दिल्ली का वार्षिक बजट पेश किया।

बजट सत्र के अवसान के बाद विधानसभा को पेपरलेस बनाने के उद्देश्य से स्पीकर विजेंद्र गुप्ता की पहल पर राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) प्रशिक्षण केंद्र विधायकों को मानसून सत्र से पहले डिजिटल विधायी प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिया है। इसलिए माना जा रहा है कि यह मानसून सत्र पेपरलेस विधानसभा और विधायकों के लिए कसौटी भी होगा।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News