दिल्ली मेट्रो ने 8 अगस्त को बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक की सबसे ज्यादा 81.87 लाख यात्राएं की गई दर्ज

दिल्ली मेट्रो ने 8 अगस्त को बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक की सबसे ज्यादा 81.87 लाख यात्राएं की गई दर्ज

Share this post:

 

नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.ला.)। दिल्ली मेट्रो नेटवर्क ने 8 अगस्त को नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस दिन मेट्रो में कुल 81,87,674 यात्राएं दर्ज की गईं, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि यह रिकॉर्ड रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या के कारण बना।

डीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए 8 अगस्त को 92 अतिरिक्त मेट्रो ट्रिप्स चलाईं और 9 अगस्त को 455 अतिरिक्त ट्रिप्स चलाई गईं, ताकि रक्षाबंधन के दिन यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

इससे पहले दिल्ली मेट्रो में सबसे ज्यादा बीते वर्ष 2024 में अगस्त के महीने में 20 तारीख को 77,49,682 यात्राएं दर्ज की गई थीं। इसके बाद 9 सितंबर 2024 को 77,16,910 यात्राएं, 10 सितंबर 2024 को 75,71,124 यात्राएं, 11 सितंबर 2024 को 75,50,620 यात्राएं और 12 सितंबर 2024 को 73,25,403 यात्राएं दर्ज की गईं थीं।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, 9 अगस्त से मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ ने यात्रियों की सुरक्षा जांच कड़ी कर दी है।

इसे लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक्स पोस्ट में लिखा, "स्वतंत्रता दिवस तक, खासकर व्यस्त समय के दौरान, कुछ मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें लग सकती हैं। इसलिए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं और इन दिनों में यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय निकालें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन जांचों के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करें।"

इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो ने अगस्त महीने के लिए 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत स्टेशनों, निर्माण स्थलों और कार्यालय परिसरों में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं, जो स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रभावशाली माध्यम बन रहे हैं।

इसे लेकर दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "आप सभी से अनुरोध है कि कृपया कूड़ा-कचरा न फैलाएं और इसकी साफ-सफाई में सहयोग करें।"

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News