दिल्ली में बड़ा हादसाः चार मंजिला इमारत ढही, कई लोग मलबे में दबे

दिल्ली में बड़ा हादसाः चार मंजिला इमारत ढही, कई लोग मलबे में दबे

Share this post:

नई दिल्ली 12 जुलाई (हि.ला.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में स्थित सीलमपुर की जनता मजदूर कॉलोनी में शनिवार सुबह अचानक चार मंजिला एक इमारत ढह गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे की जद में आए एक परिवार को सात लोगों को बचा लिया गया लेकिन कुछ लोग अभी मलबे में दबे हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत ढह गई और मलबे में कुछ लोग दबे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कई एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है।

उत्तर-पूर्वी ज़िले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा के अनुसार हमें सुबह करीब 7:30 बजे वेलकम इलाके की जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में एक तीन मंजिला इमारत गिरने की सूचना मिली। यह इमारत मतलूफ़ नाम के एक व्यक्ति की थी। इसके सामने वाली इमारत को भी नुकसान पहुँचा है। यहाँ रहने वाले एक परिवार के 7 सदस्यों को बचा लिया गया है। बाकी लोगों को बचाने का काम जारी है। पुलिस एनडीआरएफ नागरिक सुरक्षा और स्थानीय लोग मौके पर काम कर रहे हैं 3-4 लोगों के फँसे होने की आशंका है।

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया सुबह करीब 6:45 बजे अचानक लाइट चली गई। मैंने देखा तो एक इमारत गिर गई थी। पुलिस अधिकारी पहुँच गए और अब तक कई लोगों को बचा लिया गया है। दूसरी तरफ से अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं है वह एक संकरी गली है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News