दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

Share this post:

 

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान आकाशदीप के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से यह गिरफ्तारी की।

22 वर्षीय आकाशदीप पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है। आरोप है कि पंजाब के बटाला में हुए ग्रेनेड अटैक के समय आकाशदीप ने हमलावरों को लॉजिस्टिक मदद मुहैया कराई थी। उस पर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है। स्पेशल सेल के मुताबिक, आकाशदीप सोशल मीडिया के जरिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों के संपर्क में था।

स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिश ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को जानकारी दी कि 7 अप्रैल को पंजाब के बटाला में ग्रेनेड अटैक हुए थे। बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी। साथ ही, दिल्ली को भी टारगेट करने की धमकी दी थी। उसी समय से स्पेशल सेल एक्टिव हुई।

डीसीपी अमित कौशिश ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार इस मामले की जांच कर रही थी। इसमें आकाशदीप की गिरफ्तारी के बाद एक सफलता मिली, जिसको इंदौर में पकड़ा गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "जांच के दौरान उन्हें आकाशदीप के बारे में जानकारी मिली। वह पहले गुजरात में था। कुछ समय पहले उसने सूरत से अपनी लोकेशन बदली थी और गुजरात से मध्य प्रदेश के शहर इंदौर पहुंचा था। खुद को सेफ रखने के लिए आकाशदीप ने अपनी जगह बदली। भीड़ के बीच घुलने-मिलने के लिए वह वर्कर का काम कर रहा था। इंदौर में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आकाशदीप क्रेन चला रहा था।"

फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ऑपरेशन सेल के नाम से एक यूनिट बनाई है। डीसीपी अमित कौशिश ने बताया कि यह ऑपरेशन सेल कुछ ऐसे ही मामलों की जांच करेगी।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News