दिल्ली के स्कूलों में फीस वृद्धि के विरोध में अभिभावक सड़कों पर उतरे, हस्ताक्षर अभियान चलाया

दिल्ली के स्कूलों में फीस वृद्धि के विरोध में अभिभावक सड़कों पर उतरे, हस्ताक्षर अभियान चलाया

Share this post:

नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.ला.)। राजधानी में निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई बेतहाशा फीस के खिलाफ पैरेंट्स का आक्रोश बढ़ता रहा है। पैरेंट्स का यह गुस्सा अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है।

शनिवार को यूनाइटेड पैरेंट्स वॉयस संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में पैरेंट्स सड़कों पर उतरकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान पैरेंट्स ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बढ़ी फीस जमा नहीं करने का एलान किया। पैरेंट्स के साथ खड़ी आम आदमी पार्टी ने हस्ताक्षर अभियान की वीडियो एक्स पर साझा करते हुए दिल्ली सरकार पर तीखा हमला बोला।

उधर, आम आदमी पार्टी ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस के खिलाफ अभिभावक सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। दिल्ली में भाजपा सरकार के आने के बाद निजी स्कूलों का माफिया दोबारा ज़िंदा हो गया और मनमाने ढंग से फीस बढ़ा दी। भाजपा सरकार भी इन शिक्षा माफिया के साथ ही खड़ी है। शिक्षा माफिया और भाजपा सरकार की तानाशाही से परेशान होकर अब बच्चों के अभिभावक सड़कों पर उतर रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि जब तक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार थी, निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स ने कभी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन नहीं किया। क्योंकि केजरीवाल सरकार ने हमेशा पैरेंट्स के हित की सोची और निजी स्कूलों में फीस नहीं बढ़ने दी। निजी स्कूल फीस बढ़ाने की मांग को लेकर कोर्ट तक गए, लेकिन वहां से भी उन्हें मुंह की खानी पड़ी। पिछले दस सालों से दिल्ली के पैरेंट्स मन लगाकर अपने काम-धंधे कर रहे थे, उन्हें फीस वृद्धि समेत किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं, जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार आई है, पैरेंट्स बेतहाशा फीस वृद्धि से परेशान हैं। पैरेंट्स दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत अन्य जगहों पर बढ़ी फीस वापस लेने की गुहार लगाकर थक चुके हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। भाजपा सरकार से मिली निराशा के बाद आज पैरेंट्स अपने काम-धंधे छोड़कर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। इसके बाद भी भाजपा की सरकार की कानों में जूं नहीं रेंग रही है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News