नई दिल्ली, 4 अगस्त (हि.ला.)। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौऱभ भारद्वाज ने आप नेताओं के खिलाफ अदालतों में चल रहे मुकदमों के लिए आज भाजपा को आड़े हाथों लिया। सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा झूठे और बेतुके सीबीआई केस अब कोर्ट में औंधे मुंह गिर रहे हैं। ऐसे ही एक झूठे मुकदमे में कई वर्ष जांच करने के बाद भी सीबीआई को कोई भी भ्रष्टाचार नहीं मिला और आज कोर्ट ने केस को बंद कर दिया।
उन्होंने कहा, "ये मामला तत्कालीन मंत्री सत्येंद्र जैन पर सीबीआई द्वारा एफआईआर का है, जिसमें आरोप था कि लोक निर्माण विभाग में भर्तियों में भ्रष्टाचार हुआ है। जब अरविंद केजरीवाल के मंत्रियों पर झूठे मुकदमे किए जाते हैं तो भाजपा बहुत शोर मचाती है और बदनाम करती है ।आज भाजपा को सत्येंद्र जैन और उनके परिवार से माफ़ी माँगनी चाहिए।"
आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "अरविंद केजरीवाल और “आप” नेताओं के ख़िलाफ़ लगाये गए सारे केस झूठे हैं। समय के साथ सभी केसों में सच्चाई सामने आ जाएगी। हमारे ऊपर झूठे केस लगाकर हमें जेल भेजा गया।"
केजरीवाल ने सवालिया लहजे में कहा, "जिन लोगों ने ये झूठे केस लगाए और जिन नेताओं के कहने पर ये झूठे केस लगाए, क्या उन सबको जेल नहीं भेजना चाहिए? हम पर दिन रात कीचड़ उछाला गया, हमारे परिवारों को इतनी पीड़ा झेलनी पड़ी, उस सबकी भरपाई? जब चाहा फ़र्ज़ी केस कर दिया, जब चाहा जेल भेज दिया, और जब मन किया “क्लोजर रिपोर्ट” फाइल कर दी? क्या ये न्याय है?"