नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.ला.)। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत हरिनगर गांव में रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार सुबह तेज बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई।
यहां एक प्लॉट की करीब 100 फुट लंबी बाउंड्री वाल अचानक ढह गई। प्लॉट के अंदर दीवार के पास कुछ लोगों ने झुग्गियां बनाई हुई थीं, जिन पर दीवार का मलबा गिरा। हादसे के बाद मलबे से 8 लोगों को रेस्क्यू कर एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान बेबी रुकसाना (7), बेबी हसीना (7), रविबुल (27), रुबीना (25), सफीकुल (27), मुत्तुस (50) और डॉली (28) के रूप में हुई है। एकमात्र जीवित हसीबुल (25) का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना पर दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मलबे के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका के चलते राहत व बचाव कार्य जारी है।
एडिशनल डीसीपी (साउथ ईस्ट) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि यहां एक पुराना मंदिर है और उसके बगल में पुरानी झुग्गियां हैं, जहां कबाड़ी रहते हैं। रात भर हुई भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई। मलबे में आठ लोग फंस गए थे, जिन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। अब इन झुग्गियों को खाली करा दिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।
आम आदमी पार्टी के विधायक राम सिंह नेताजी ने जैतपुर के हरि नगर इलाके में उस जगह का दौरा किया, जहां भारी बारिश के दौरान दीवार का एक हिस्सा गिरने से दो छोटे बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार लम्बे समय से यहां रह रहे थे लेकिन तेज बारिश के कारण आज यह यह दुर्घटना हो गई। उन्होंने अपने स्तर से और सरकार से प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।