तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग

तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग

Share this post:

तिरुवल्लूर (तमिलनाडू) 13 जुलाई (हि.ला.)। तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास कच्चे तेल से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई। आग ने इलेक्ट्रिक रूम को प्रभावित किया और एक्सप्रेस ट्रेनें रुक गईं। दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक आग पाँच डिब्बों तक फैल गई है। इस घटना के कारण काफ़ी व्यवधान हुआ है जिससे तिरुवल्लूर से गुजरने वाली सभी ट्रेनें बाधित हुई हैं। अरक्कोणम और चेन्नई के बीच ट्रेन सेवाएँ रोक दी गई हैं।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News