डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले पर इसुदान गढ़वी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले पर इसुदान गढ़वी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
Share this post:
अहमदाबाद, गुजरात: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले से भारत की टेक्सटाइल, ज्वेलरी और अन्य निर्यात आधारित उद्योगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी ने ट्रंप के इस फैसले की आलोचना की और केंद्र सरकार से कड़ा रुख अपनाने की मांग की। इसुदान गढ़वी ने कहा कि मुझे लगता है ट्रंप को मुंह तोड़ जवाब देने की जरूरत है। अमेरिका ने पाकिस्तान पर कम टैरिफ रखा है लेकिन भारत पर ज्यादा। हमारे देश की राजनीतिक स्थिति अलग है लेकिन विदेशी मामलों में हमें कभी राजनीतिक तौर पर नहीं जाना चाहिए।