मुंबई 10 जुलाई (वार्ता)। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को दिन में मजबूती के साथ करीब 23 पैसे के तेज सुधार के साथ 85.5780 के स्तर पर चल रहा था।
बुधवार को विनियम दर प्रति डालर 85.7979 रुपये के दायरे में थी।
स्थानीय शेयर बाजारों में नरमी का रुख जारी रहने के बावजूद डॉलर के अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष कमजोर पड़ने से रुपये को बल मिला। डालर सूचकांक दिन में 0.19 प्रतिशत गिर कर 97.37 पर चल रहा था। डॉलर सूचकांक छह प्रमुख मुद्राओं के भारांक पर आधारित है और डॉलर की तुलनात्मक मजबूती को इंगित करता है।
बाजार को उम्मीद है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बाजूद रुपया आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले 85.30 से 85.90 के दायरे में रहेगा।
आज अन्य प्रमुख मुद्राओं का भाव इस प्रकार रहा: ब्रिटेन पौंड 116.5025 रुपये यूरो 100.4709 रुपये और जापानी येन (प्रति सैकड़ा) 58.5200 रुपये। जिंस बाजारों में सोना गुरुवार को 400 रुपये की मजबूती के साथ 96850 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था।